सीएम पद से भुपेश बघेल ने दिया इस्तीफ़ा….कहा:- “इस परिणाम को स्वीकार करता हूं”…

सामना:- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऱविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा ”जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं.” बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत का दावा करते हुए उसे 75 से अधिक सीट मिलने का अनुमान जताया था।
हालांकि नतीजों में यह बहुमत से काफी दूर है:- सीएम बघेल ने रविवार रात ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है।आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं। इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की. जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं”।’
