April 29, 2025

Raigarh फर्जी जाती प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप,शिकायत की तैयारी

IMG-20250222-WA1170.jpg
Share

निर्दलीय पार्षद पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप

सामना – रायगढ़ नगर निगम में निर्दलीय पार्षद की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि वार्ड नंबर 42 निर्दलीय पार्षद के जाती प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से  किए जाने की तैयारी की जा रही है।

हाल ही में रायगढ़ नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए हैं, शहर का वार्ड नंबर 42 अमलीभौना ओबीसी के लिए आरक्षित है।इस वार्ड से उसत राम भट्ट ने खुद को ओबीसी बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की,अब इस मामले में फर्जी जाती प्रमाण पत्र इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही है।

दरअसल इसी वार्ड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रहे रामाधार साहू का आरोप है कि उसत राम ने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी जाती प्रमाण पत्र का उपयोग किया है।उसत राम को 26 दिसंबर 2024 को ओबीसी वर्ग का जाती प्रमाण पत्र जारी किया गया है।उसत राम ने जाती प्रमाण पत्र बनवाते समय…उसत राम भट्ट पिता शुरूराम भट्ट निवासी गेरवानी तहसील रायगढ़ के नाम से अपनी जाति भट्ट बताई थी जिसके कारण उन्हें ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र मिला।

लेकिन,उसत राम भट्ट ओबीसी से नहीं बल्कि अनुसूचित जाति से आते हैं, क्योंकि उनकी बेटी के स्कूल के दाखिला खारिज में उसत राम की जाती देवार अनुसूचित जाति दर्ज है,ऐसे में उसत राम की जाती ओबीसी भला कैसे हो सकती है। यह चुनाव फर्जी तरीके से लड़ा गया है,जो ओबीसी वर्ग के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

इसलिए शिकायतकर्ता ने इस मामले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।

गौरतलब है कि इस वार्ड के मतदाताओं के एपिक कार्ड में भी अनियमितताएं सामने आई हैं,जिसमें कई मतदाताओं के एपिक कार्ड में पिता के नाम की जगह उसत राम भट्ट का नाम दर्ज पाया गया,जो संदेहास्पद प्रतीत होता है।