April 25, 2025

Raigarh रिश्वत लेती रंगे हाथ पकड़ी गई महिला निरीक्षक,एसीबी ने की कार्रवाई

Screenshot_20250224_164926_YouTube.jpg
Share

सामना – रायगढ़ – एसीबी की टीम ने रायगढ़ के नापतौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।आरोपिया के विरुद्ध एसीबी  द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के  प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

शिकायत मिलने पर सोमवार को बिलासपुर से रायगढ़ पहुंची एसीबी की लगभग 10 अधिकारियों की टीम ने नापतौल विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर ओलीभा  किस्पोट्टो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ के नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालक अमर अग्रवाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की थी कि उसके ल पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने की एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा द्वारा 20000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपिया द्वारा 10000 रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 8000 रुपए लेने की सहमति दी गई  जिसके आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई गई।

एसीबी  बिलासपुर की टीम द्वारा ओलिभा किस्पोट्टा को रिश्वती की रकम 8000 रुपए देने के लिए प्रार्थी को रकम सहित भेजा गया था,वहीं जो प्रार्थी द्वारा आरोपिया  को  रायगढ़ स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में रिश्वत रकम  देने के दौरान घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने  रंगे हाथों पकड़ लिया ।

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही धरमजयगढ़ में डिप्टी रेंजर मिलन भगत को,किरोड़ीमल नगर में सीएमओ रामायण पांडेय को ,ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एक लिपिक को और खरसिया में रेंजर वस्त्रकार को  विभिन्न कामों के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।