IND vs NZ-भारत ने 44 रनों से जीता मैच, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी

205 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम
सामना- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने न्यूजीलैंड को 44रनों से हराकर सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला पक्का कर लिया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन 45.3 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 205 रन पर सिमट गई।
भारत ने रखा 250 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पहले मैदान में उतरी ,जहां शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए,वहीं कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए।तीसरे नंबर के खिलाड़ी विराट कोहली मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए, अक्षर पटेल ने 42, श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। के एल राहुल ने 23 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 और रविन्द्र जडेजा ने 16 रन बनाए।अंत में मोहम्मद शमी 5 रन पर आउट हुए और कुलदीप यादव 1पर नॉट आउट रहे।
न्यूजीलैंड 205 रनों पर सिमटी
250 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 205 रन ही खेल पाई।केन विलियमसन ने 81 रन बनाए,न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन, टॉम लाथम ने 14, डेरिल मिचेल ने 17, विल यंग ने 22, रचिन रवींद्र ने 6, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और मैट हेनरी ने दो रन बनाए। काइल जैमिसन नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।
किसने लिए कितने विकेट
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र के रूप में दिया इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को अपने जाल में फंसाया। जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाते हुए टॉम लाथम को LBW आउट किया। वरुण ने ग्लेन फिलिप्स को LBW किया। इसके बाद वरुण ने माइकल ब्रेसवेल के रूप में अपना तीसरा शिकार किया।
अक्षर पटेल ने केन विलियमसन का अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।
इस तरह भारत ने 44रनों से जीत हासिल की,जिसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका तय हो गया है। 4 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से इसी मैदान पर होगा।
विराट कोहली का 300 वां वन डे
विराट कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 299 मैच खेले हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 300 मैच पूरा कर लिया। कोहली टीम इंडिया के लिए 300 वनडे खेलने वाले 7 वें खिलाड़ी बन गए हैं।
हालांकि उनकी आज की परफॉमेंस से दर्शकों को निराशा हुई,जब वह मात्र 11 रन ही खेल पाए।विराट कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने लिया जो कि कमाल का था,7वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
गौरतलब है कि कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 300 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
