March 14, 2025

नगर निगम रायगढ़ में सभापति का फैसला आज

Screenshot_20250310_121237_Chrome.jpg
Share

भाजपा ने डिग्रीलाल सह,कांग्रेस ने लक्ष्मी नारायण साहू को प्रत्याशी बनाया

सामना – रायगढ़ नगर निगम के महापौर और सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद आज महापौर जीवर्धन चौहान ने अपनी कुर्सी सम्भाल ली है,बाकी है तो सभापति का चुनाव जिसके लिए आज सोमवार को पार्षद गुप्त मतदान करेंगे।

रायगढ़ नगर निगम में सभापति के लिए भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 1के पार्षद डिग्रीलाल साहू को प्रत्याशी बनाया गया है,वहीं कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 13 के पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू को मैदान में उतारा गया है।

नगर निगम के 48 वार्ड में 33 भाजपा के पार्षद हैं और 12 कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 निर्दलीय और 1 बसपा पार्षद हैं। ऐसे में भाजपा पलड़ा भारी है, लेकिन कांग्रेस भी सभापति का चुनाव लड़ने को तैयार है।

सभापति और अपील समिति के सदस्यों का  सोमवार को पहला सम्मेलन होगा। निगम सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया में सोमवार को 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा।

इसके बाद दोपहर में 12 से साढ़े 12 बजे तक नाम निर्देशों की सूचना जांच की जाएगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

सोमवार दोपहर 2 से मतदान

सोमवार दोपहर सवा 1 बजे से नामाकंन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद दोपहर 2 बजे तक मत पत्रों को तैयार किया जाएगा। 2 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा । मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद मतगणना और उसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

सभापति के लिए भाजपा प्रत्याशी डिग्रीलाल साहू
सभापति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण

2004 में पहली बार लक्ष्मी नारायण साहू ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की,2009 में टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते फिर 2014 में अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया और इस बार भी जीत का स्वाद चखा,2019 में कांग्रेस में शामिल होकर फिर जीत का परचम लहराया,और 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में फिर फतह हासिल की और यह जता दिया कि वार्ड की जनता विषम परिस्थितियों के बाद भी उनका साथ दिया।लक्ष्मी साहू ने 96 मतों से जीत हासिल की जबकि लक्ष्मी इस चुनाव में पारिवारिक दुखों के कारण प्रचार प्रसार में पीछे रहे,फिर भी वार्ड की जनता उनके साथ खड़ी रही।