March 14, 2025

नगर निगम रायगढ़ के सभापति बने डिग्रीलाल साहू

Screenshot_20250310_121237_Chrome.jpg
Share

सामना – रायगढ़ नगर निगम के सभापति का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ,जिसमें भाजपा प्रत्याशी डिग्रीलाल साहू ने जीत हासिल की।घोषणा के बाद कलक्टर कार्तिकेया गोयल ने नव निर्वाचित सभापति डिग्रीलाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सभापति चुनाव में डिग्रीलाल साहू को कुल 39 मत हासिल हुए ,वहीं कांग्रेस की ओर से सभापति प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण साहू को 10 वोट मिले।

नगर निगम के 48 वार्ड में 33 भाजपा के पार्षद हैं और 12 कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 निर्दलीय और 1 बसपा पार्षद हैं। ऐसे में भाजपा पलड़ा भारी था, बावजूद इसके कांग्रेस की ओर से सभापति का चुनाव लड़ा गया।नगर निगम में महापौर समेत कुल 49 वोट थे,कांग्रेस के 12 पार्षदों के बाद भी लक्ष्मी नारायण साहू को 10 वोट मिले।

जिससे यह साफ जाहिर है कि कांग्रेस में  क्रॉस वोटिंग हुई।

सभापति और अपील समिति के सदस्यों का सोमवार को पहला सम्मेलन हुआ। निगम सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया में सोमवार को 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन दाखिल किया गया,इसके बाद दोपहर में 12 से साढ़े 12 बजे तक नाम निर्देशों की सूचना जांच की गई दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के नाम वापसी की प्रक्रिया हुई

सोमवार दोपहर सवा 1 बजे से नामाकंन पत्रों की जानकारी दी गई। जिसके बाद दोपहर 2 बजे तक मत पत्रों को तैयार किया गया। 2 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ । मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद मतगणना और उसके बाद परिणाम की घोषणा की गई।

सभापति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण