March 14, 2025

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के पंजीयन कैम्प,ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन

WhatsApp Image 2025-03-10 at 23.39.58_e92362c4
Share

सामना – रायगढ़- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पुसौर में पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के पंजीयन/आवेदन पत्र जमा करने के लिए संस्था परिसर में 11 एवं 12 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा।

अभ्यर्थी कैम्प में उपस्थित होकर नि:शुल्क पंजीयन/आवेदन कर सकते है। योजना में 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब, नियोजन में न हो आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य का वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक न हो तथा आवेदक की उम्र 21 से 24 के मध्य हो वो इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।


चयनित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपन्ड एवं 6 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। आवेदन के लिए ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है। आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाईल से भी किया जा सकता है। आवश्यक कार्यवाही एवं विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के कर्मचारी  तुलाराम पटेल प्रशि.अधिकारी के मोबाईल नंबर 8358994132 पर संपर्क कर सकते है।