March 14, 2025

डीएलएसए अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट,प्यून पदों पर भर्ती,27 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Image 2025-03-10 at 23.39.57_50fea43a
Share

सामना – रायगढ़- कार्यालय जिला सेवा विधिक प्राधिकरण रायगढ़ (District Legal Services Authority Raigarh) अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय के लिए मानव संसाधन अंतर्गत रिक्त ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के 2 पद तथा ऑफिस प्यून/चपरासी 2 पद के लिए 27 मार्च 2025 तक आवेदन मंगाए गए है।


आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारुप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णत: भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें।

आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ में रखे गये ड्राप बॉक्स में सीधे जमा करेंगे या रजिस्टर्ड-पोस्ट, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन पत्र, कोरियर, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निर्णय अंतिम एवं बंधन कारी होगा।