Raigarh- बागी प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई,6 साल के लिए निष्कासित

सामना- रायगढ़ – नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप और अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
नगरपालिक निगम रायगढ के वार्ड क. 27 से पिंकी पंडा और वार्ड क्रमांक 40 से श्याम लाल साहू को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ के वार्ड कं.6 से जय हरि सारथी।नगर पंचायत पुसौर वार्ड कं. 5 से भूपेश पंडा और नगर पंचायत लैलूंगा में वार्ड कं. 1 से किशन कुमार सारथी को निष्कासित किया गया है।
