रायपुर से अभनपुर चलेगी मेमू ट्रेन,पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

सामना – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में सभा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हर झंडी दिखाएंगे।
ट्रेन अभनपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और 5:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।यहट्रेन रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
साल बाद, अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। 31 मार्च से रायपुर और अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक मेमू ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाई जाएगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये होगा।
