सट्टेबाजों पर कार्रवाई में 4 आरोपी गिरफ्तार,नगद और सट्टा सामग्री जब्त

सामना – रायगढ़ पुलिस ने सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सिलसिले वार चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में शहरी थाना स्टाफ और साइबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोईरदादर चौक पर सट्टेबाज गिरफ्तार
पुलिस ने बोईरदादर चौक पर दबिश देकर आकाश कुमार भोय (24 वर्ष), निवासी ग्राम पतरापाली को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 3,340 नगद, डॉट पेट और सट्टा पर्ची बरामद की गई।
बंगाली कॉलोनी में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
चक्रधरनगर क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में बंगाली कॉलोनी में पुलिस ने संतोष यादव (33 वर्ष), निवासी मोदीपारा*को सट्टा लिखते पकड़ा। मौके से 3,210नगद और डॉट पेन जब्त किया गया।
कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस की दबिश
थाना जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय मिरी (29 वर्ष), निवासी बजरंगडीपा राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा को पकड़ा। आरोपी के पास से 1,960 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची बरामद हुई।
सोनुमुड़ा तालाब पार से भी आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा सोनुमुड़ा तालाब पार से पुलिस ने संजय चौहान (36 वर्ष), निवासी सोनुमुड़ा नयापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3,350 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची जब्त की गई।
आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर और थाना जूटमिल में 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, श्यामदेव साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेणु सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सट्टा और जुआ जैसे अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस जनता से अपील करती है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।
