रायगढ़ की रामनवमी शोभायात्रा 2025-उज्जैन का डमरूदल,ओडिशा का घंटा बाजा रहेंगे आकर्षण का केंद्र

सामना – रायगढ़:- रायगढ़ की भव्य और ऐतिसाहिक रामनवमी शोभायात्रा ना केवल जिले,बल्कि प्रदेश में ख्यातिलब्ध है। 2014 से हिंदुत्व की भावना के साथ शुरू हुई श्री रामनवमी शोभायात्रा को इस बार भी हिन्दू संस्कृति की गौरवशाली परम्परा के रूप में भव्य रूप से मनाए जाने का प्रारूप तैयार किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देने अग्रसेन भवन में श्री रामनवमी आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर राम जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाले जाने की जानकारी दी।
रामनवमी शोभायात्रा का रूट
यह शोभायात्रा नटवर स्कूल प्रांगण से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर स्टेशन चौक, गांधी गंज,रामनिवास चौक,गोपी टॉकीज चौक से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई रामलीला मैदान पहुंचेगी जहा विद्वान साधु, संतो द्वारा श्री राम की भव्य महाआरती के साथ इसका समापन किया जाएगा।
उज्जैन का डमरू दल,ओडिशा का घंटा बाजा रहेंगे आकर्षण का केंद्र
रायगढ़ की श्री राम नवमी शोभायात्रा में इस बार उज्जैन के प्रसिद्ध डमरू दल,32 मुखों वाली काली माता,अघोरी बाहुबली हनुमान,बाहुबली शिव,ओडिशा का घंटा बाजा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे।
इसके अलावा मनोरंजन के लिए चार्ली चैपलिन,जशपुर से कर्मा दल, आदिवासी नृत्य और रंगोली कलाकार भी सम्मिलित होंगे।
निकलेगी 32 समाजों की झांकियां
समिति से जुड़े आशीष ताम्रकार ने बताया कि 2014 से इस भव्य आयोजन की शुरुआत की गई,जिसके पीछे केवल एक ही उद्देश्य था कि अपने कुल देवता के जन्मोत्सव को एक मंच पर मिलकर भव्य रूप से मनाया जाए।30 से 35 समाज एक मंच पर आए और देखते ही देखते 60 से अधिक समाज के लोग इसमें जुड़ते गए,इस बार 32 समाजों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी।जिनमें से 9 झांकियां बाहर से मंगवाई गई हैं।
250 कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा
आयोजन समिति से जुड़े उमेश अग्रवाल ने बताया कि 250 कार्यकर्ता व्यवस्था संभालने जुटे रहेंगे।जो आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को संभालने और सुरक्षा की दृष्टि से भी मोर्चा संभालेंगे।आपात स्थिति से निबटने के लिए दो एंबुलेंस सिटी कोतवाली और रामलीला मैदान मे की जाएगी,साथ ही मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय में मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था भी की गई है,वहीं यदि कोई मदिरा का सेवन कर आयोजन में खलल डालने की कोशिश करता है तो उसे भी बाहर कर दिया जाएगा।
12 से अधिक पावर जोन
समिति से जुड़े गुरुपाल भल्ला ने बताया कि शोभायात्रा में 12 से 15 पवार जोन शामिल रहेंगे जिन्हें झांकियों के बाद अंतिम में रखा जाएगा,शहर की बिजली व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए इस बार यह तय किया गया है कि पावर जोन की हाइट 8 फीट से अधिक ना हो।
बैनर-पोस्टर स-सम्मान उतरवाना मेरी जिम्मेदारी- जीवर्धन चौहान
महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों की टीम को भी तैयार किया गया है,जो आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था को संभालेंगे,वहीं इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा कि अगले दिन शहर में लगे सभी बैनर पोस्टर को ससम्मान उतरवाया जाए।
एकता और अखंडता का प्रतीक है यह आयोजन
आयोजन समिति के जयंत ठेठवार ने कहा कि इस गरिमामयी संस्कृति को संजोए रखने के लिए रायगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्र से सभी राजनीतिक दल,सामाजिक संगठन और हिन्दुओं में आस्था रखने वाले सभी प्रयास करते हैं,जिससे यह आयोजन समाज में एकता और अखंडता का प्रतीक बन गया है।
सांस्कृतिक संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन
इस शोभायात्रा के समापन के बाद रामलीला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी रखा गया है जिसमे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था भी समिति द्वारा रखी गई है लिहाजा समिति द्वारा सभी से रामभक्त बनकर इस गरिमामय आयोजन में अधिक संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की गई है।
