April 24, 2025

विधायक के पीएसओ ने गोली मारकर की आत्महत्या

n661062215174515520231204a4adb69d666f91e039b0c005c92a3c39d2ec2074ba8ce83d9bdef001351033.jpg
Share

Samna.in छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विधायक इंद्र साव के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।यह दर्दनाक हादसा विधायक इन्द्र साव के निवास स्थल के पास बने क्वार्टर में हुआ।

जशपुर निवासी डिगेश्वर गागड़ा ने अपने क्वार्टर में अपनी जे ई पीसी 30 राउंड वाली LMG गन से तीन गोली खुद के सिर पर चलाकर आत्महत्या की।

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, आत्महत्या का कारणअज्ञात है।

हाल ही में  की शादी हुई थी। घटना स्थल पर मोबाइल और गोली के खाली खोखे मिले हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक इंद्र साव मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया, “आज हम कहीं बाहर जाने वाले थे, तैयार हो रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज आई। बाकी सुरक्षा कर्मी भागकर आए और बताया कि टिकेश्वर ने खुद को गोली मार ली. हमने तत्काल पुलिस अधीक्षक को सूचना दी.”

विधायक ने आगे बताया कि पीएसओ ने हाल ही में शादी की थी और वह सामान्य ढंग से रह रहा था। किसी भी तरह के तनाव या परेशानी का अंदाजा नहीं था।