April 24, 2025

जशपुर-पति ने की अपनी 10वीं पत्नी की हत्या,शव की बदबू ने खोला राज

n661094334174520692760935c9eae16d92c98e9c4f57b31ad0efca771bdb056aa5eedb3961faafbe7affb4.jpg
Share

सामना-छत्तीसगढ़ के जशपुर में पति ने अपनी 10वीं पत्नी की हत्या इसलिए कर दी,क्योंकि वह उसे छोड़कर भागने वाली थी।पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में उसकी लाश को पत्तों से ढक दिया था,लेकिन चार दिन बाद लाश की बदबू ने मामला पुलिस तक पहुंचा दिया।

10 शादियां की,हर बार पत्नी छोड़ जाती

बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव का रहने वाला ढुला राम (38 वर्ष) ने 9 बार शादी की थी,लेकिन हर बार उसकी पत्नी कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली जाती थी। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन इस बार भी उसे शक था कि पत्नी उसे छोड़कर भाग जाएगी।

घटना से कुछ दिन पहले उसकी पत्नी घर से चावल, कपड़ा और खाने का तेल चोरी कर भागने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान ढुला राम को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी को जंगल की ओर ले जाकर पत्थर से बेरहमी से कुचल दिया। फिर शव को जंगल में एक नाले के किनारे पत्तों से ढंककर वहां से फरार हो गया।

चार दिन बाद रविवार दोपहर कुछ ग्रामीणों को जब बदबू आई तो उन्होंने नाले की ओर जाकर देखा, जहां महिला का सड़ा-गला शव पड़ा था, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति को गिरफ्तार किया।