ब्रेकिंग न्यूज़:- बीजेपी में एक और बड़ा बदलाव….विधायक नारायण चंदेल बने नेता प्रतिपक्ष…भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला…

सामना न्यूज़:-रायपुर-. छत्तीसगढ़ की सियासत में उठा-पटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। धरमलाल कौशिक की नेता प्रतिपक्ष के पद से छुट्टी कर दी गई है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने नारायण चंदेल पर बड़ा सियासी दांव खेला है।. नारायण चंदेल को विधायक दल का नेता चुना गया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने विधायक दल की मीटिंग में बंद लिफाफे से नेता प्रतिपक्ष का नाम निकाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया ट्वीट… ट्वीट में लिखा आज जांजगीर-चांपा से विधायक नारायण चंदेल जी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुझे पूर्ण विश्वास है, वह पूरी तन्मयता व आक्रामकता के साथ सड़क से सदन तक विपक्ष की आवाज़ बनेंगे और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

नारायण चंदेल (जन्म 19 अप्रैल 1965) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी , छत्तीसगढ़ राज्य के महासचिव हैं।वे जांजगीर-चांपा का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. चंदेल पहली बार 1998 में मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद उन्होंने 2003 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव उसी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोती लाल देवांगन से 7,710 मतों के अंतर से हार गए. फिर से उन्होंने 2008 का विधानसभा चुनाव जीता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष बने. 2018 में चंदेल फिर से कांग्रेस पार्टी के मोती लाल देवांगन को 4,188 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा के लिए चुने गए. अब वे छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में काम करेंगे.

